नई दिल्ली 29 नवम्बर।देश की आर्थिक वृद्धि दर मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही, जुलाई से सितंबर के दौरान कम होकर साढ़े चार प्रतिशत दर्ज हुई, जो छह वर्ष से अधिक का न्यूनतम स्तर है।
आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से सितंबर 2019 की छह महीने की अवधि में भारतीय अर्थव्यवस्था चार दशमलव आठ प्रतिशत की दर से बढ़ी।पिछले वर्ष की इसी छह महीने की अवधि में यह दर साढ़े सात प्रतिशत रही थी।
वित्त वर्ष 2012-13 में जनवरी से मार्च के दौरान यह दर मौजूदा दर से कम चार दशमलव तीन प्रतिशत दर्ज हुई थी। पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के दौरान सकल घरेलू उत्पाद सात प्रतिशत की दर से बढ़ा था।