रायपुर 21 सितम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री, प्रवक्ता, पूर्व विधायक एवं आर्थिक मामलों के जानकार रमेश वर्ल्यानी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा अर्थव्यवस्था को गति देने के नाम पर की गई घोषणाओं को छलावा बताया है।
श्री वर्ल्यानी ने आज यहां जारी बयान में कारपोरेट टैक्स में कमी का लाभ केवल बड़े औद्योगिक घरानों को मिलेगी।छोटे उद्योगपतियों, व्यापारियों एवं आम आयकर दाताओं को इससे कोई लाभ नहीं मिलेगा।व्यापारी, कर्मचारी और आम आयकर दाता को 5 लाख रूपये से ऊपर आमदनी पर 20 प्रतिशत एवं 10 लाख रूपये से ऊपर आमदनी पर 30 प्रतिशत की दर से इनकम टैक्स देना पड़ता है।
उन्होने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने इनकी टैक्स दरों में कटौती नही करके, केवल कारर्पोरेट घरानों की टैक्स दरों में कटौती कर देश को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि मोदी सरकार बड़े कारपोरेट घरानों के साथ खड़ी है। यदि समाज इन वर्गो के आयकर दरों में कटौती होती है तो आम आदमी की क्रय शक्ति में बढ़ोतरी होती और बाजार गुलजार होता। केंद्र सरकार को जमीनी धरातल का ज्ञान ही नहीं है कि कारखाने के उत्पाद की डिमांड ही नहीं है क्योंकि बेरोजगारी और मंदी के चलते लोगों के पास क्रय शक्ति ही नहीं बची है। जब कंपनियों का उत्पादन ही लगातार गिर रहा है तो उनकी बैलेंस शीट में ना मुनाफा आएगा और ना ही उन्हे कर छूट का लाभ मिलेगा।
श्री वर्ल्यानी ने कहा कि वित्त मंत्री की 1.45 लाख करोड़ छूट की घोषणा केवल छलावा है एवं अमेरिका में मोदी इवेंट में वहां के निवेशकों को लुभाने का प्रयास है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को कोई गति नहीं मिलेगी। किस्तों में की जा रही घोषणाओं से यह स्पष्ट होता है कि सरकार के पास अर्थव्यवस्था को लेकर दूरगामी सोच का अभाव है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India