Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / हॉकी विश्व कप में भारत का मुकाबला कनाडा से

हॉकी विश्व कप में भारत का मुकाबला कनाडा से

भुवनेश्‍वर 08 दिसम्बर।हॉकी विश्‍व कप प्रतियोगिता के पूल-सी में आज शाम सात बजे भारत अंतिम लीग मैच में कनाडा से खेलेगा।

भारतीय टीम ने दो मैचों में बेल्जियम के साथ ड्रॉ खेला है और दक्षिण अफ्रीका को हराया है।

एक अन्‍य मैच में आज शाम पांच बजे बेल्जियम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
कल पूल-बी में ऑस्‍ट्रेलिया ने चीन को और इंग्‍लैंड ने आयरलैंड को हराया।