Thursday , September 18 2025

अफगानिस्तान ने आतंकवादी खतरे पर जताई चिंता

न्यूयार्क 20 सितम्बर।अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने आतंकवादी खतरे पर चिंता व्यक्त की है और इस मुद्दे पर अमरीका की नई रणनीति का समर्थन किया है।

श्री गनी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कल यहां कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की नई अफगान नीति ने तालिबान आतंकवादियों को साफ संकेत दे दिया है कि वे लड़ाई नहीं जीत सकते और उन्हें शांतिवार्ता के लिए आगे आना होगा। श्री ट्रम्प ने पाकिस्तान को लेकर भी सख्त रुख अपनाया है।

श्री गनी ने पाकिस्तान से भी आग्रह किया कि वह शांति, सुरक्षा और क्षेत्रीय सहयोग पर अफगानिस्तान के साथ व्यापक वार्ता के लिए आगे आए।