Tuesday , October 28 2025

रायपुर जिले के नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण कल

रायपुर, 25 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अंतर्गत नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण कल 26 सितंबर को होगा।

मिली जानकारी के अनुसार शहीद स्मारक भवन जी.ई. रोड रजबंधा मैदान रायपुर में गुरूवार को दोपहर 12 बजे से आगामी निर्वाचन हेतु आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी।

नगर पालिक निगम रायपुर, नगर पालिक परिषद आंरग, गोबरा-नवापारा और तिल्दा-नेवरा तथा नगर पंचायत माना कैम्प, कुरा, खरोरा और अभनपुर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही की जायेगी।