न्यूयार्क 20 सितम्बर।भारत ने कहा है कि वह धरती और उसके पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को समझता है और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर पेरिस समझौते से भी आगे बढ़ कर काम करता रहेगा।
जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की चुनिंदा नेताओं के साथ कल यहां हुई बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत की प्रतिबद्धता भावी पीढ़ियों के लिए है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत संयुक्त राष्ट्र के सभी संबंधित निकायों के साथ और विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय सौर सहयोग संगठन के साथ मिल कर काम करने को तैयार है।
प्रवक्ता ने बताया कि श्रीमती स्वराज ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रां की अध्यक्षता में जलवायु समझौते के बारे में हुई बैठक में भी भाग लिया। श्रीमती स्वराज ने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बना कर रहना और संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग भारतीय जीवनशैली और मूल्यों का केंद्र बिंदु रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India