Saturday , December 20 2025

वायुसेना के सभी बड़े अड्डों पर हाईअलर्ट घोषित

नई दिल्ली 25 सितम्बर।जाब में भारतीय वायुसेना के सभी बड़े अड्डों पर हाईअलर्ट घोषित किया गया है।

सरकारी सूत्रों ने खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्‍तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्‍मद इस क्षेत्र में वायुसेना के किसी अड्डे पर आत्‍मघाती हमला करने की साजिश रच रहा है।

सूत्रों ने बताया कि पठानकोट हवाई अड्डे पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। वरिष्‍ठ अधिकारियों को सुरक्षा व्‍यवस्‍था की समीक्षा करने को कहा गया है। पंजाब पुलिस ने बस और रेलवे स्‍टेशनों के अलावा अमृतसर और पठानकोट जिलों में सार्वजनिक स्‍थलों पर अपनी गश्‍त बढ़ा दी है।