Wednesday , October 15 2025

भारतीय वायुसैनिक भर्ती रैली धमतरी में 12 से 18 अक्टूबर तक

धमतरी 26 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए जिला मुख्यालय धमतरी में आगामी 12 से 18 अक्टूबर तक भारतीय वायुसैनिक भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

विंग कमांडर कमांडिंग ऑफिसर एयरमेन सेलेक्शन सेंटर एयर फोर्स भोपाल मध्यप्रदेश रिपु दमन सिंह से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 13 और 14 अक्टूबर को बालोद, बस्तर, बीजापुर, दन्तेवाड़ा, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, कोण्डागांव, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, राजनांदगांव और सुकमा जिले के अभ्यर्थियों के लिए रैली आयोजित की जाएगी।

इसी तरह 16 और 17 अक्टूबर को बलौदाबाजार-भाटापारा, बलरामपुर-रामानुजगंज, बिलासपुर, धमतरी, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, रायपुर, सरगुजा और सूरजपुर जिले के अभ्यर्थी वायुसैनिक भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे।