Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / परूपल्ली कश्यप पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में

परूपल्ली कश्यप पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में

इंचियोन (दक्षिण कोरिया) 27 सितम्बर।भारत के परूपल्‍ली कश्‍यप कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं।

कश्‍यप ने आज क्‍वार्टरफाइनल में उन्‍होंने डेनमार्क के जेन ओ जॉरगेनसन को 24-22, 21-8 से हराया। सेमीफाइनल में कश्‍यप का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्‍त जापान के केंतो मोमोता से होगा।मोमोता ने हाल में हुए विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

कश्यप इस टूर्नामेंट में बाकी एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. महिला एकल वर्ग में पी.वी सिंधु, सायना नेहवाल और पुरुष एकल वर्ग में बी साई प्रणीत पहले दौर का मुकाबला हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।