Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / मोदी ने अपनी अमरीका यात्रा को सफल और सार्थक बताया

मोदी ने अपनी अमरीका यात्रा को सफल और सार्थक बताया

नई दिल्ली 28 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी अमरीका यात्रा को सफल और सार्थक बताते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में विविध कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी का लाभ देश और विकास कार्यक्रमों को मिलेगा।

श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उनकी यात्रा का एक प्रमुख उद्देश्‍य देश के लिए अधिक निवेश आकृष्‍ट करना तथा विश्‍व को भारत के सुधार कार्यक्रमों से अवगत कराना था। ह्यूस्‍टन में ऊर्जा क्षेत्र के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों से और न्‍यूयॉर्क में अमरीकी उद्योग जगत के प्रमुखों से उनकी बातचीत सफल रही।

उन्‍होंने कहा कि वैश्विक जगत, भारत में अवसरों की तलाश के लिए उत्‍सुक है।उन्होने कहा कि सामुदायिक संपर्क भारत और अमरीका के संबंधों में महत्‍वपूर्ण है तथा हाउडी मोदी कार्यक्रम और इसमे राष्‍ट्रपति डोनॉल्‍ड ट्रंप की विशेष भागीदारी उनके लिए अविस्‍मरणीय रहेगी।

प्रधानमंत्री ने असाधारण स्‍वागत, आत्‍मीयता और आतिथ्‍य के लिए अमरीका के लोगों का आभार व्‍यक्‍त किया।उन्‍होंने राष्‍ट्रपति डोनॉल्‍ड ट्रंप तथा अमरीकी कांग्रेस और सरकार के सम्‍मानित सदस्‍यों का भी आभार प्रकट किया।