नई दिल्ली 29 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा हैं कि सरकार गांधी जयन्ती पर देशभर में फिट इंडिया प्लॉगिंग रन का आयोजन करेगी। जॉगिंग करते समय कचरा उठाने का यह एक अनूठा अभ्यास है।
श्री मोदी ने आकाशवाणी से आज मन की बात कार्यक्रम में जॉगिंग करते समय कचरा उठाने की एक नई पहल प्लॉगिंग की ओर राष्ट्र का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने इसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने का एक अभिनव अभ्यास बताया।
प्रधानमंत्री ने 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर भी बड़ी संख्या में लोगों से रन फॉर यूनिटी में भाग लेने का आग्रह किया। एक बार इस्तेमाल होने वाले-सिंगल यूज़ प्लास्टिक को नकारने की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री मोदी ने कहा कि समूचा विश्व भारत की ओर देख रहा है, जिसने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाने की पहल की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि लोग अगले महीने की दो तारीख को सिंगल यूज प्लास्टिक की समस्या से मुक्ति पाने के अभियान में बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
श्री मोदी ने लोगों से तम्बाकू छोड़ने की भी अपील की और कहा कि उन्हें ई-सिगरेट के छलावे में नहीं आना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि ई-सिगरेट में अनेक हानिकारक रसायन होते हैं जिनका स्वास्थ्य पर घातक प्रभाव पड़ता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नवरात्र के प्रारंभ के साथ ही आज से त्यौहारों का मौसम शुरू हो गया है। उन्होंने लोगों से इस मौसम में उदारता बरतते हुए उन वस्तुओं का दान करने का अनुरोध किया, जिसे वे उपयोग में नहीं ले रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि इस तरह की वस्तुओं को गरीबों और वंचित लोगों के साथ साझा करने की जरूरत है।
श्री मोदी ने तनावमुक्त परीक्षा के विभिन्न पहलुओें के बारे में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से उनके अनुभव और सुझाव साझा करने का आग्रह किया। अपने संबोधन में श्री मोदी ने प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के साथ हुई अपनी बातचीत को भी साझा किया और कहा कि वे भारत की प्रगति को लेकर काफी उत्सुक और तत्पर हैं।
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर लोगों से देश में 15 पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने का आग्रह किया ताकि भारत की विविधता को समझा जा सके और उसको अनुभव किया जा सके। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि पर्यटन सूचकांक में भारत पिछले पांच वर्षों में 65वें स्थान से ऊपर चढ़कर 34वें पायदान पर आ गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India