Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए पाक की आलोचना की

भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए पाक की आलोचना की

नई दिल्ली 29 सितम्बर।भारत ने दुष्प्रचार के तौर पर विभिन्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय मंचों पर कश्‍मीर मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्‍तान की आलोचना करते हुए कहा कि सैन्‍य शासन पाकिस्‍तान की परम्‍परा है भारत की नहीं।

युगांडा के कम्‍पाला में 64वें राष्‍ट्रमंडल संसदीय सम्‍मेलन के दौरान पाकिस्‍तान के संसदीय शिष्टमंडल ने कश्‍मीर का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि भारतीय सेना ने कश्‍मीर पर कब्‍जा कर लिया है।

भारतीय शिष्टमंडल में शामिल सांसद रूपा गांगुली और अन्‍य सदस्‍यों ने पाकिस्‍तान के इस दुष्‍प्रचार का कड़ा विरोध किया। उन्‍होंने कहा कि सैन्‍य शासन की परम्‍परा पाकिस्‍तान में लागू है जहां 33 वर्ष तक सेना का शासन रहा है।