रायपुर 30 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में 02 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रही सरकार की चार जनहित विशेष योजनाओं को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों को दिशा-निर्देश दिए है।
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री कुजूर ने आज यहां मंत्रालय में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। जिसमें श्री कुजूर ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य भर में प्रारंभ की जा रही चार जनहित विशेष योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना और वार्ड कार्यालयों की शुरूआत का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे यह सुनिश्चित करने निर्देश दिए है।
उन्होंने अपने निर्देश में कलेक्टरों से ये भी कहा कि सभी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और निर्धारित दिवसों पर चयनित हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने रायपुर नगर निगम के सकरी में व्यवस्थित रूप से अपशिष्ट का प्रबंधन करने के निर्देश कलेक्टर रायपुर और नगर निगम आयुक्त को दिए है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मनोज पिंगुवा सहित विभिन्न विभागों के सचिव भी उपस्थित थे।