Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पुनिया और यादव कल आयेंगे रायपुर

पुनिया और यादव कल आयेंगे रायपुर

रायपुर 30 सितम्बर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया और सचिव डॉ. चंदन यादव मंगलवार को प्रदेश प्रवास के दौरान महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

कांग्रेस सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री पुनिया 01 अक्टूबर को देर शाम को नई दिल्ली से नियमित विमान सेवा से रायपुर पहुंचेंगे। वे यहां 02 अक्टूबर  को गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. चंदन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

डा. यादव यादव 3 अक्टूबर सुबह 10 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे बिलासपुर पहुंचकर आसन्न नगरीय-निकाय चुनाव को लेकर बिलासपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे बिलासपुर में गांधी जी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 4 बजे रायपुर के लिये रवाना होंगे।