Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं-जयशंकर

कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं-जयशंकर

न्यूयार्क/नई दिल्ली 01 अक्टूबर।भारत ने कहा है कि दशकों से स्‍पष्‍ट है कि कश्‍मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्‍तान के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्‍यस्‍थता की कोई गुंजाइश नहीं है।

विदेशमंत्री जयशंकर ने अमरीका में भारतीय पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दोनों देश आपसी बातचीत से इस मसले पर बात कर सकते हैं।

उन्‍होंने कहा कि भारत अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय से स्‍पष्‍ट रूप से कह चुका है कि अनुच्‍छेद 370 को हटाया जाना भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्‍तान को यह सलाह दी गई है कि वह वास्‍तविकता को स्‍वीकार करे।