पटना 01 अक्टूबर।बिहार में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 56 लोगों की मृत्यु हो गई है। भागलपुर, गया और कैमूर जिलों में सबसे अधिक 21 लोगों के मारे जाने की खबर है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कटिहार, बेगुसराय, खगडि़या और भागलपुर सहित 15 जिलों में 16 लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं। सबसे खराब स्थिति राजधानी पटना में है जहां निचले इलाकों के तीन लाख से अधिक लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं।
बारिश नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है प्रभावित लोगों के बीच दो हेलिकॉप्टरों के जरिये राहत सामग्री गिराई जा रही है। दवा और पानी के बोतल भी लोगों तक पहुंचाएं जा रहे हैं।बाढ़ से घिरे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए 15 जिलों में 9 नाव को बचाव कार्य में लगाया गया है।
पटना के निचले इलाकों में फंसे 42 हजार से अधिक लोगों को अब तक निकाला जा चुका है। राजेंद्र नगर और कंकनबाग में मोबाइल पंपिंग सैट से पानी निकालने का सिलसिला जारी है।