रायपुर 01 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रभार में आंशिक फेरबदल किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा आज जारी आदेशानुसार श्री सोनमणि बोरा को सचिव संसदीय कार्य विभाग के साथ-साथ सचिव, माननीय राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा श्री परदेशी सिद्धार्थ को सचिव, संस्कृति विभाग, श्री अन्बलगन पी. को विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन विभाग, सुश्री अलरमेलमंगई डी. को विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा विभाग और श्री सी.आर. प्रसन्ना को विशेष सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आदेश के अनुसार श्री संजय अग्रवाल को अपर कलेक्टर कोरबा, श्री रवि मित्तल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला महासमुंद के रूप में पदस्थ किया गया है। श्री जीवन किशोर ध्रुव के पूर्व में जारी स्थानांतरण आदेश को निरस्त किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India