वाशिंगटन 23 जून।अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया पर एक और वर्ष के लिए प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया है।
श्री ट्रम्प का कहना है कि उत्तर कोरिया से अभी भी खतरा बना हुआ है। अमरीका ने 2008 में उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाए थे। श्री ट्रम्प ने कल प्रतिबंधों की समीक्षा की थी।
गत 12 जून को सिंगापुर में उत्तर कोरिया के नेता किम जांग उन के बीच शिखर वार्ता के बाद श्री ट्रम्प ने कहा था कि परमाणु हथियारों के पूरी तरह खत्म करने के मामले में प्रगति की पुष्टि होने तक प्रतिबंध नहीं हटाएंगे।