रायपुर 20 सितम्बर।केन्द्रीय युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा सत्र 2016-17 में राष्ट्रीय सेवा योजना के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कारों के तहत छत्तीसगढ़ को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है।
युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार के.आर. टेक्नीकल महाविद्यालय अम्बिकापुर के छात्र अंकित कुमार गुप्ता को श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत उन्हें प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रूपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर (सरगुजा) को श्रेष्ठ संस्था तथा संस्था के कार्यक्रम अधिकारी रोहित बरगाह को श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी का इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसके अंतर्गत संस्था को एक लाख रूपए और कार्यक्रम अधिकारी श्री बरगाह को प्रशस्ति पत्र तथा 70 हजार रूपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह सभी पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. समरेन्द्र सिंह ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए इन्हें बधाई दी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India