Monday , January 12 2026

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का रायपुर पहुंचने पर आत्मीय स्वागत  

रायपुर 31अगस्त।राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आज यहां अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचने पर विमानतल पर आत्मीय स्वागत किया गया।

   छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति का विमानतल पर पुष्प गुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया।राष्ट्रपति बनने के बाद श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का यह छत्तीसगढ़ का पहला दौरा है।

    विमानतल पर राष्ट्रपति का रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, रायपुर कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने भी आत्मीय स्वागत किया।