Wednesday , September 17 2025

अविनाश साबले ने तोक्यो ओलम्पिक के लिए किया क्वालीफाई

नई दिल्ली 05 अक्टूबर।भारत के अविनाश साबले ने पुरुषों की तीन हजार मीटर स्‍टीपलचेज स्‍पर्धा में तोक्‍यो ओलम्पिक के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है।

अविनाश ने कल दोहा में विश्‍व चैम्पियनशिप में अपना ही राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।अविनाश ने आठ मिनट 21 दशलमव तीन-सात सेकंड का समय लिया, जबकि ओलंपिक के लिए क्‍वालीफाई करने का मानक समय आठ मिनट 22 सैकंड है।

मंगलवार को पहले राउंड में अविनाश ने आठ मिनट और 25 दशमलव दो-तीन सैकंड का समय लेकर अपना नया राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।