रायपुर 05 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आज एटीएम कैश वैन से एक करोड़ रूपए लूटकर भाग रहे हरियाणा के निवासी चार लुटेरों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर लिया।इनके कब्जे से 80 लाख रूपए भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में आज एटीएम में कैश डालने के लिए जा रहा एक वाहन पंचर हो गया,उसका टायर बदला जा रहा था कि उसी समय एक होण्ड़ासिटी वाहन से लगभग चार बदमाश पहुंचे और उन्होने हथियारों के बल पर कैश बैन को खुलवाकर उसमें रखे एक करोड़ रूपए लूट लिय़ा।
उन्होने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और सभी प्रमुख रास्तों की घेराबंदी की गई।लुटेरे कवर्धा के रास्ते से राज्य से बाहर निकलने के प्रयास में थे लेकिन पुलिस की घेराबंदी देखते हुए वह फिर गांव की ओर मुड़ गए।वह कार को छोड़कर भाग रहे थे कि गांव वालों ने उऩ्हे घेर लिया।लुटेरों ने उन पर फायरिंग भी की लेकिन ग्रामीणों ने उन्हे पकड़ लिया।इस बीच पुलिस भी पहुंच गई,और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
श्री अवस्थी ने बताया कि लुटेरों से 80 लाख रूपए बरामद कर लिया गया है,जबकि 20 लाख रूपए का एक बंडल गायब है।इसकी पुलिस खोजबीन कर रही है।उन्होने बताया कि सभी लुटेरे हरियाणा के रहने वाले है और उन्होने लूट में चोरी की गई कार का इस्तेमाल किया।