Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस जम्मू कश्मीर में बीडीसी चुनाव में लेंगी हिस्सा

कांग्रेस जम्मू कश्मीर में बीडीसी चुनाव में लेंगी हिस्सा

श्रीनगर 05 अक्टूबर।जम्‍मू कश्‍मीर प्रदेश कांग्रेस समिति ने राज्‍य में खण्‍ड विकास परिषद चुनाव में भाग लेने का फैसला किया है।

पार्टी प्रवक्‍ता रविन्‍द्र शर्मा ने आज कहा कि पार्टी ने लोकतंत्र के हित में और राज्‍य की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप यह फैसला किया है।

उन्‍होंने हालांकि 73वें संविधान संशोधन के प्रस्‍तावों के लागू करने के संबंध में अपनी चिन्‍ताएं जताई है।