Sunday , September 15 2024
Home / MainSlide / ऑनलाइन रेल टिकट बुक कराने पर सेवा शुल्क में छूट 31 मार्च तक

ऑनलाइन रेल टिकट बुक कराने पर सेवा शुल्क में छूट 31 मार्च तक

नई दिल्ली 04 अक्टूबर।रेल यात्रियों को मार्च 2018 तक ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर सेवा शुल्क में छूट जारी रहेगी।

केन्द्र सरकार ने पिछले वर्ष नवम्बर में नोटबंदी के बाद से बुकिंग के डिजिटल माध्यम को प्रोत्साहित करने के लिए सेवा शुल्क से छूट दी थी।इस सुविधा को पहले तीन जून और फिर 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया था।

रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को यह सुविधा अगले वर्ष 31मार्च तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। आईआरसीटीसी के माध्यम से रेलगाड़ियों के टिकट बुक करने पर 20 से 40 रुपये तक सेवा शुल्क लगता है।