Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य – प्रकाश जावड़ेकर

जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य – प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली 06 अक्टूबर।सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में स्थिति सामान्‍य है। जम्‍मू-कश्‍मीर के लोग अनुच्‍छेद 370 के प्रावधानों के समाप्‍त होने से खुश हैं।

श्री जावड़ेकर ने एक समाचार एजेंसी से साक्षात्‍कार में कहा कि कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में मीडिया पर कोई पाबंदी नहीं हैं और वहां सभी अखबार बिना किसी व्‍यवधान के प्रकाशित हो रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पत्रकारों को घाटी के हालात देखने के लिए जाने की छूट दी गई है। उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर में मानवाधिकारों के उल्‍लंघन के अंतर्राष्‍ट्रीय मीडिया के आरोपों को गलत बताया।

उन्होने विपक्ष के इस आरोप का भी खंडन किया कि भारतीय जनता पार्टी कश्‍मीर का विशेष दर्जा खत्‍म किये जाने को हरियाणा और महाराष्‍ट्र के विधानसभा चुनाव में भुनाने की कोशिश कर रही है।