Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / सलमान खान को सेशन अदालत से मिली जमानत

सलमान खान को सेशन अदालत से मिली जमानत

जोधपुर 07 अप्रैल।राजस्थान की जोधपुर जेल में काले हिरण का शिकार करने के मामले में बन्द फिल्म अभिनेता सलमान खान को आज यहां के सत्र न्यायालय से जमानत मिल गई।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार खत्री ने सलमान की जमानत अर्जी को स्वीकारते हुए 50 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी।संभावना है कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज देऱ शाम तक उनकी जेल से रिहाई हो जायेंगी।

मुख्य न्य़ायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 05 अप्रैल को पांच वर्ष की कैद एवं 10 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।सलमान के अधिवक्ताओं ने उसी दिन ही सेशन अदालत में जमानत अर्जी दे दी थी।कल इस पर बहस भी हो गई थी लेकिन अभियोजन पक्ष की कुछ आपत्तियों के बाद सुनवाई आज के लिए टाल दी गई थी।