Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / भारत वाहनों से उत्सर्जन संबंधी बीएस-6 मानदण्डों को अप्रैल से अपनायेगा- जावडेकर

भारत वाहनों से उत्सर्जन संबंधी बीएस-6 मानदण्डों को अप्रैल से अपनायेगा- जावडेकर

नई दिल्ली 07 अक्टूबर।पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भारत आगामी अप्रैल माह से वाहनों से उत्‍सर्जन संबंधी बीएस-4 की जगह बीएस-6 मानदण्‍डों को अपना लेगा।

श्री जावडेकर ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि अप्रैल 2020 से बीएस-6 मानदंडों का पालन करने वाले वाहन उपलब्‍ध हो जाएंगे। श्री जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली और एनसीआर में बीएस-6 पेट्रोल पहले से ही मिलने लगा है।बीएस-6 वाहन आयेंगे उसका परिणाम यह होगा कि यातायात के प्रदूषण में बहुत बड़ी मात्रा में कमी आएगी। इसके दोनों के लिए रिफायनिरिज में 60 हजार करोड़ का निवेश केंद्र सरकार ने किया है।

उन्होने कहा कि सरकार ने राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु की गुणवत्‍ता में सुधार के लिए कई कदम उठाये हैं। प्रदूषण कम करने के लिए राजधानी से होकर गुजरने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्‍ली के बाहरी क्षेत्र से निकालने के लिए पेरीफेरियल एक्‍सप्रैस वे का निर्माण किया गया है।

उन्‍होंने कहा कि इस समय दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुल 113 वायु गुणवत्‍ता सूचकांक निगरानी केन्‍द्र हैं और 29 की शीघ्र ही स्‍थापना की जाएगी। कम प्रदूषण फैलाने वाले हरित पटाखों का विकास एक ऐतिहासिक कदम है।