Wednesday , May 21 2025
Home / MainSlide / सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास – मुख्यमंत्री साय

सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास – मुख्यमंत्री साय

जशपुर 21 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पीएम आवास योजना के सर्वे सूची में जितने भी हितग्राहियों का नाम है ,सभी को पीएम आवास स्वीकृत किया जाएगा।     

    श्री साय का हेलीकॉप्टर प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के अंतर्गत आज जशपुर जिले के ग्राम दोकड़ा में अचानक उतरा और वे वहां आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। श्री साय ने इस अवसर पर दोकडा में कालेज और मिनी स्टेडियम की घोषणा की। उन्होंने वहां के प्राथमिकता स्वास्थ्य केन्द्र, वनवासी कल्याण आश्रम के उन्नयन, के साथ ही डोरियामुडा जलाशय का सौन्दर्यकरण कराए जााने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मंगल भवन के जीर्णाद्धार के लिए 20 लाख और शिव मंदिर परिसर का जीर्णाद्धार कराए जाने की भी मंजूरी दी।

     उन्होने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं और मांगों का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में लोगों को ऑनलाईन तथा बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केन्द्र खोला गया है इन केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के दस्तावेज प्राप्त करने और राशि के लेन-देन की सुविधा ग्रामीणों को मिलने लगी है। उन्होंने इस मौके पर हायर सेकेण्डरी और हाईस्कूल के बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।        

 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी पत्नी श्रीमती कौशल्या साय, सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।