Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / चिकित्सा‍ का नोबेल पुरस्कार तीनों वैज्ञानिकों को

चिकित्सा‍ का नोबेल पुरस्कार तीनों वैज्ञानिकों को

स्टॉकहोम 07 अक्टूबर। चिकित्‍सा का वर्ष 2019 का नोबेल पुरस्कार अमेरिका विलियम जी कैलिन जूनियर, ब्रिटेन पीटर जे रैटक्लिफ और ग्रेग एल सेमेंजा को संयुक्‍त रूप से दिया गया है।

नोबेल पुरस्‍कार समिति के अनुसार इन वैज्ञानिकों को ऑक्सिजन ग्रहण करने की प्रक्रिया में कोशिकाओं पर किए गए शोध के लिए यह पुरस्‍कार दिया गया है। निर्णायक मंडल ने कहा कि उनके शोध से शरीर में खून की कमी, कैंसर और अन्य बीमारियों के उपचार के नए तरीके मिलेंगे।

पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले तीनों वैज्ञानिकों को कुल मिलाकर 90 लाख स्वीडिश क्रोनर या लगभग 9 लाख 14 हजार डॉलर दिए जायेंगे। वैज्ञानिकों को यह पुरस्‍कार इस साल 10 दिसंबर को स्‍वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक समारोह में प्रदान किए जायेंगे।