Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर में 10 अक्टूबर से फिर जा सकेंगे पर्यटक

जम्मू कश्मीर में 10 अक्टूबर से फिर जा सकेंगे पर्यटक

श्रीनगर 08 अक्टूबर।जम्‍मू-कश्‍मीर के गृह विभाग ने घाटी में दो अगस्‍त को जारी किया गया पर्यटक परामर्श 10 अक्‍टूबर से वापस लेने का फैसला किया है।

राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक की अध्‍यक्षता में हुई सुरक्षा समीक्षा बैठक में कल यह निर्णय किया गया। दो अगस्त को जारी परामर्श में पर्यटकों को आतंकी खतरे के मद्देनजर घाटी से चले जाने को कहा गया था।

सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया कि पिछले छह सप्‍ताह के दौरान राज्‍य के अधिकतर हिस्‍सों में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। बैठक में राज्‍यपाल को प्रखंड विकास समिति(बीडीसी) चुनावों के बारे में भी जानकारी दी गई।