बेंगलुरू 12 अक्टूबर। आयकर विभाग को कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी.परमेश्वर से जुड़े कारोबारी समूहों के यहां तलाशी के दौरान चार करोड़ रूपये से अधिक की बेहिसाब नकदी मिली है।
विभाग ने कहा है कि पकड़े गए चार करोड़ 22 लाख रूपये में से नवासी लाख रूपये समूह के प्रमुख न्यासी के आवास से मिले हैं।यह समूह कई शिक्षा संस्थान चलाता है और इसने मेडिकल कॉलेजों में 185 सीटों के लिए प्रवेश के वास्ते सौ करोड़ रूपये प्राप्त किए थे।
विभाग के अनुसार तलाशी के दौरान लगभग 9 करोड़ की परिसंपत्ति का भी पता चला है।