Thursday , September 19 2024
Home / MainSlide / कुछ ताकतें भारत को बांटने का कर रही है प्रयास- राहुल

कुछ ताकतें भारत को बांटने का कर रही है प्रयास- राहुल

न्यूयार्क 21 सितम्बर।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमरीका दौरे में मोदी सरकार पर हमले जारी रखते हुए कहा कि कि भारत को हजारों सालों से एकता और शांति के साथ रहने के लिए दुनियाभर में जाना जाता है, लेकिन कुछ ताकतें भारत को बांट रही हैं और दुनिया में भारत की छवि खराब कर रही हैं।

श्री गांधी ने अपने दो सप्ताह के दौरे के आखिरी में यहां प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को हजारों सालों से एकता और शांति के साथ रहने के लिए दुनियाभर में जाना जाता है, लेकिन कुछ ताकतें भारत को बांट रही हैं और दुनिया में भारत की छवि खराब कर रही हैं।भारत में असहिष्णुता के बारे में अमेरिका में भी लोग मुझसे पूछ रहे हैं।उन्होने प्रवासी भारतीयों से देश की छवि को बचाने की अपील की।

उन्होने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भी मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि रोजगार का संकट इसलिए है, क्योंकि सिर्फ 50-60 कंपनियों पर ही ध्यान दिया जा रहा है।इससे पूर्व एक अनिय कार्यक्रम में श्री गांधी ने स्वीकार किया कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली पूर्व की संप्रग सरकार पर्याप्त रोजगार पैदा नहीं कर पाई थी और उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भी अपने वादे के बावजूद रोजगार पैदा करने में विफल साबित हुई है।
श्री गांधी ने कहा कि हमारी आबादी के एक बड़े हिस्से के पास रोजगार नहीं है और इसलिए वे परेशान हैं।उन्होने कहा कि भारत में रोजगार मुख्य चुनौती है और प्रति दिन 30,000 युवा रोजगार बाजार में प्रवेश कर रहे हैं,लेकिन मात्र 450 रोजगार पैदा हो रहे हैं।उन्होने स्वीकार किया कि पूर्व की संप्रग सरकार पर्याप्त रोजगार पैदा नहीं कर पाई थी, और यही एक प्रमुख कारण था कि 2014 के आम चुनाव में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत हुई थी।