Tuesday , November 12 2024
Home / MainSlide / खनिज न्यास के माध्यम से उच्च प्राथमिकता के कार्यों को करे मंजूर- मुख्य सचिव

खनिज न्यास के माध्यम से उच्च प्राथमिकता के कार्यों को करे मंजूर- मुख्य सचिव

रायपुर 16 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने जिला खनिज न्यास के माध्यम से उच्च प्राथमिकता के कार्य जैसे-पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, वृद्ध और निशक्तजन कल्याण, महिला एवं बाल विकास आदि से जुड़े विकास कार्यो को स्वीकृत करने के निर्देश दिए है।

श्री कुजूर ने आज यहां  जिला खनिज संस्थान न्यास के कार्यो की समीक्षा बैठक में यह निर्देश देते हुए कहा कि जिन जिलों में खनन का कार्य नहीं किया जा रहा है उन जिलों में भी उच्च प्राथमिकता के कार्यो के लिए खनन समृद्ध जिलों के खनिज निधि की सहायता ली जाए। उन्होंने खदान प्रभावित ग्रामों को प्रभावित क्षेत्र घोषित करने के लिए सभी जिलों के प्रत्यक्ष प्रभावित व्यक्तियों का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि बहुत अधिक आवश्यक होने पर ही सिविल कार्य (भवनों का निर्माण) आदि जिला खनिज न्यास की राशि से स्वीकृत किए जाए। मुख्य सचिव ने जिला खनिज न्यास के माध्यम से स्वीकृत किए जा सकने वाले कार्यो के विषय में स्पष्ट दिशा-निर्देश सभी कलेक्टरों को जारी करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इस मद से अब तक निर्मित किए गए स्थायी परिसंपत्तियों और उनकी उपयोगिता के विषय में जानकारी संकलित की जाए और जो नए कार्य स्वीकृत किए जाते है उनके संबंध में राज्य स्तर पर संबंधित विभाग के पास जानकारी संकलित रखी जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव कृषि के.डी.पी. राव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री गौरव द्विवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।