Wednesday , January 14 2026

उच्चतम न्यायालय ने पीएमसी बैंक के खाताधारियों की याचिका सुनने से किया इकार

नई दिल्ली 18 अक्टूबर।उच्चतम न्‍यायालय ने पीएमसी बैंक के खाताधारियों की उस याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया जिसमें नकदी निकासी पर रिजर्व बैंक की ओर से लगाई गई पाबंदियां हटाने की मांग की गई है।

मुख्य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने व्‍यवस्‍था दी कि न्‍यायालय इस याचिका पर विचार  नहीं करना चाहता और कहा है कि याचिकाकर्ता उपयुक्‍त राहत के लिए सम्‍बद्ध उच्‍च न्‍यायालय में अपील कर सकता है।

मुंबई की एक अदालत ने कल पीएमसी बैंक घोटाले के तीन आरोपियों को 23 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।