Thursday , November 7 2024
Home / MainSlide / नगा शांति वार्ता प्रक्रिया जल्द पूरी करवाने के प्रति केन्द्र प्रतिबद्द – रवि

नगा शांति वार्ता प्रक्रिया जल्द पूरी करवाने के प्रति केन्द्र प्रतिबद्द – रवि

कोहिमा 19 अक्टूबर।केन्‍द्र ने कहा है कि वह नगा शांति वार्ता प्रक्रिया बिना किसी विलम्‍ब के सम्‍पन्‍न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि और नगा शांति वार्ताकार आर.एन. रवि ने कल यहां नगा सोसायटी के प्रमुख पक्षों से विस्‍तार से परामर्श किया। सरकार के साथ हुई सहमति के बाद नैशनलिस्‍ट सोशलिस्‍ट काउंसिल ऑफ नगालैंड(आइज़क)मुइवा गुट के कुछ नेताओं द्वारा बेबुनियाद आशंकाओं को लेकर लोगों को गुमराह किए जाने को देखते हुए यह बैठक बुलाई गई थी।

बैठक में कहा गया है कि सरकार को आशा है कि सभी पक्ष लोगों की आकांक्षाएं पूरी करने पर ध्‍यान देंगे और समयबद्ध रूप से वार्ता सम्‍पन्‍न कराने में सहयोग देंगे।