नई दिल्ली 22 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा.हर्षवर्धन ने कहा है कि सरकार बच्चों के लिए वैश्विक प्रतिरक्षण के अपने लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त कर लेगी।
डा.वर्धन ने आज यहां बताया कि देश के 90 प्रतिशत बच्चों का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है।अब लक्ष्य देश के शत प्रतिशत बच्चों को टीके लगाने का है। पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम की रजत जयंती के बारे में उन्होंने बताया कि इस महीने की 31 तारीख को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम की रजत जयंती मनायी जाएगी।
उन्होने कहा कि..देश में जो वैक्सीन्स बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जाती हैं, वो नि:शुल्क होने के बावजूद भी सरकार की व्यवस्था का वो लाभ नहीं ले पाते हैं, इसलिए हम ये संकल्प लेते हैं कि एक भी बच्चा जो वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिसीजिज से प्रभावित न हो, क्योंकि उसको यूनिवर्सल इम्युनाईजेशन प्रोग्राम की फ्री वेक्सीन नहीं मिली..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India