Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / नागरिक रजिस्टर के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में तीसरे दिन भी हुई कार्यवाही बाधित

नागरिक रजिस्टर के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में तीसरे दिन भी हुई कार्यवाही बाधित

नई दिल्ली 01 अगस्त।राज्‍यसभा में आज तीसरे दिन लगातार राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर के मुद्दे को लेकर शोरगुल के कारण कार्यवाही में रूकावट आई।

शून्‍यकाल में कांग्रेस के आनन्‍द शर्मा ने यह मुद्दा उठाया और भारतीय जनता पार्टी के अमित शाह से उनके उस वक्‍तव्‍य के लिए माफी मांगने की मांग की जिसमें श्री शाह ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी में असम समझौते को लागू करने का साहस नहीं था। इस पर सभापति एम वेंकैया नायडु ने कहा कि वे रिकार्ड देखकर आवश्‍यक कार्यवाही करेंगे। उन्‍होंने श्री शाह से राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर पर अपना भाषण जारी रखने को भी कहा।

लेकिन कांग्रेस सदस्‍य, सत्‍ता पक्ष की माफी की मांग के लिए अड़े रहे। शोर-शराबे के बीच सदन की कार्यवाही पहले दोपहर तक स्‍थगित किए जाने के बाद फिर शुरू हुई तो तृणमूल कांग्रेस के सदस्‍य इस पर प्रधानमंत्री से उत्‍तर की मांग करते हुए सदन के बीचोबीच आ गए। हंगामा जारी रहने के कारण सभापति ने कल तक कार्यवाही स्‍थगित कर दी।