देहरादून 28 अक्टूबर।उत्तराखंड में गोवर्धन पूजा के अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट आज से अगले छह महीनों के लिए बंद कर दिए गए हैं।यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट भी कल से शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
गोवर्धन पूजा के पुनित अवसर पर वैदिक मंत्र उच्चार के बीच गंगोत्री धाम के कपाट आज पूर्वाह्न में 11 बजकर 40 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो गये। सेना के बैंड की अगुवाई में स्थानीय वाद्य यंत्रों को बजाते हुए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा की डोली के साथ मारकंडे पुरी के लिए रवाना हुए जहां चंडीदेवी मंदिर में डोली आज रात विश्राम करेगी। शीतकाल में मां गंगा की पूजा अर्चना मुखी मठ के छठ मुखवा में होती है।
इस वर्ष यात्रा काल के दौरान देश-विदेश के करीब पांच लाख से अधिक भक्तों और श्रद्धालुओं ने गंगोत्री धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की।