रायपुर 21 सितम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर प्रदेश किसान कांग्रेस के तत्वाधान में आज आहूत विधानसभा घेराव में राज्यभर से बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जुटने के आसार है।
प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा कल 22 सितम्बर को रायपुर मंडी गेट में दोपहर किसान आंदोलन सभा का आयोजन किया गया है।सभा के बाद किसान,कांग्रेसजन विधानसभा घेराव के लिये कूच करेंगे।
किसान आंदोलन एवं विधानसभा घेराव कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया,सचिवद्वय कमलेश्वर पटेल,अरूण उरांव,प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल,नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव सहित सभी वरिष्ठ नेता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
पार्टी ने सभी जिलों के कांग्रेसजनों से कहा हैं कि किसान आंदोलन एवं विधानसभा घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है।इसमें उदासीनता सहन नही की जायेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India