Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / यूरोपीय सांसदों ने आतंकवाद खत्म करने के भारत के प्रयासों का किया समर्थन

यूरोपीय सांसदों ने आतंकवाद खत्म करने के भारत के प्रयासों का किया समर्थन

श्रीनगर 30 अक्टूबर।जम्मू-कश्मीर यात्रा पर आए यूरोपीय संघ के सांसदों ने कहा है कि वे आतंकवाद को समाप्त करने के प्रयासों में भारत का समर्थन करते हैं।

इन सांसदों ने आज यहां मीडिया के कुछ लोगो से बातचीत में कहा कि स्‍थाई शांति और आतंकवाद के सफाये के प्रयासों में वे भारत के साथ हैं। उन्‍होंने अनुच्‍छेद 370 समाप्‍त करने को भारत का आंतरिक मामला बताया। सांसद जार्नेकी ने कहा कि कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं। एक अन्‍य सदस्‍य ने कहा कि यहां के लोग भारत के साथ पूरी तरह एकीकृत होना चाहते हैं।

सदस्‍यों ने कहा कि कश्मीर के लोग रोजगार चाहते हैं। उन्‍होंने आतंकवादियों द्वारा कल पश्चिम बंगाल के मजदूरों की हत्या की निंदा की।