रायपुर 27 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।
श्री बघेल ने विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी संदेश में कहा कि भारतीयों ने आज विज्ञान के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित किये हैं। जिस पर पूरे देश को गर्व है। आज ही के दिन को भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने रमन प्रभाव की घोषणा की थी जिसके लिए उन्हें नोबल पुरस्कार से नवाजा गया था।
उन्होने कहा कि आज भी समाज में अंधविश्वास की जड़ें दिखाई पड़ती हैं। विकास के लिए नयी और परिष्कृत सोच बहुत जरूरी है। विज्ञान तथ्यों को क्या, क्यों और कैसे के मापदण्ड में परख कर निष्कर्ष आधारित सोच देता है। समाज को आगे बढ़ाने लोगों के जीवन स्तर में सुधार और तरक्की के लिए वैज्ञानिक सोच की बहुत आवश्कता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India