Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / चक्रवाती तूफान महा के गुरूवार को गुजरात तट पार करने की उम्मीद

चक्रवाती तूफान महा के गुरूवार को गुजरात तट पार करने की उम्मीद

नई दिल्ली 05 नवम्बर।पश्चिम मध्‍य त‍था समीपवर्ती पूर्व मध्‍य अरब सागर के ऊपर स्थित भीषण चक्रवाती तूफान महा के बृहस्‍पतिवार की सुबह दीव के समीप गुजरात तट को पार करने की संभावना है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवांए चल सकती हैं जिनकी गति बढ़कर 90 किलोमीटर तक जा सकती है।

इस समय तूफान पश्चिम मध्‍य और समीपवर्ती पूर्व मध्‍य अरब सागर में पोरबंदर से 650 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में स्थित है, इसके पूर्व-उत्‍तर पूर्व की ओर बढ़कर कमज़ोर होने की उम्‍मीद है।