Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल

पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल

कोलकाता 18 सितम्बर। केन्‍द्रीय मंत्रिपरिषद से हटाए जाने के बाद से भाजपा से नाराज चल रहे पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं।

पश्चिम बंगाल में आसनसोल से लोकसभा सदस्‍य बाबुल सुप्रियो आज यहां तृणमूल कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्‍यसभा सदस्‍य डेरेक ओ ब्रायन की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।

भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार के रूप में दो बार लोकसभा के लिए चुने गए बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लडा था, लेकिन वे हार गये थे। पिछली बार केन्‍द्रीय मंत्रिपरिषद के फेरबदल में उन्‍हें मं‍त्री पद से हटा दिया गया था।