Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / पैंथर्स पार्टी ने राष्ट्रपति से की जम्मू कश्मीर मामले में हस्तक्षेप की मांग

पैंथर्स पार्टी ने राष्ट्रपति से की जम्मू कश्मीर मामले में हस्तक्षेप की मांग

जम्मू 06 नवम्बर।जम्‍मू कश्‍मीर राष्‍ट्रीय पैंथर्स पार्टी के मुख्‍य संरक्षक प्रो0 भीम सिंह ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से जम्‍मू कश्‍मीर में कानून का शासन सुनिश्चित करने के लिए तत्‍काल हस्‍तक्षेप करने की मांग की है।

प्रो.सिंह ने आज यहां  जारी एक बयान में कहा कि राष्‍ट्रपति को इस प्रक्रिया में देरी नहीं करनी चाहिए, क्‍योंकि जम्‍मू कश्‍मीर के लोग वर्तमान स्थिति से काफी दुखी हैं।

उन्होंने इस वर्ष पांच अगस्‍त के बाद हिरासत में लिए गये सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को तत्‍काल छोड़ने की भी मांग की।