भुवनेश्वर 11 नवम्बर।चक्रवात बुलबुल के असर से हुई भारी वर्षा और तेज आंधी ने ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में तबाही मचा दी है।राज्य में हजारों मकान को नुकसान पहुंचा है, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए तथा दूरसंचार सेवाएं बाधित हुई हैं।
विशेष राहत आयुक्त पी.के. जेना ने आज यहां बताया कि पांच जिलों में 6 लाख हेक्टेयर भूमि पर लगभग चालीस प्रतिशत खड़ी फसलें बारिश और तूफान से नष्ट हो गई हैं।चक्रवात बुलबुल के कारण ओडिसा के छह जिलों में करीब 16 लाख बिजली उपभोक्ता पर असर पड़ा है। 15 लाख उपभोक्ताओं तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। कल तक शत-प्रतिशत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज दोपहर बाद चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। शाम को वे भुवनेश्वर में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से बात करेंगे और चक्रवात के कारण हुए नुकसान और चलाए जा रहे राहत कार्यों का जायज़ा लेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India