Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / केसर और अखरोट उत्पादक किसानों को भी मिलेंगी मदद- सीतारामन

केसर और अखरोट उत्पादक किसानों को भी मिलेंगी मदद- सीतारामन

नई दिल्ली 12 नवम्बर।वित्‍तमंत्री सीतारामन ने कहा है कि केसर और अखरोट उत्‍पादक किसानों को भी जम्‍मू कश्‍मीर के सेब उत्‍पादक किसानों की तरह ही मदद मिलेगी।

श्रीमती सीताराम ने आज यहां ग्रामीण और कृषि वित्‍त पर छठें विश्‍व कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र और किसानों के मुद्दे सरकार की चिंताओं में प्रमुख हैं।उन्‍होंने कहा कि सरकार ने ग्रामीण और कृषि क्षेत्र को गति प्रदान करने के लिए अनेक कदम उठाएं हैं।उन्होने कहा कि लद्दाख में कृषि गतिविधियों को प्रोत्‍साहन किया जाएगा क्‍योंकि वहां सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं।

उन्‍होंने कहा कि सरकार इस समय किसान क्रेडिट कार्ड और मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड पर ध्‍यान दे रही है जो कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में सुधारात्‍मक कदम है।