Tuesday , October 7 2025

कबीरधाम जिले में बनाए गए चार अंतरराज्यीय चेकपोस्ट

कवर्धा 12 नवम्बर।मध्यप्रदेश से धान की अवैध आवक रोकने के लिए कबीरधाम जिले में खारा, पंडरिया, भेलवाटोला और बरेंडा में चार अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाए गए है।

कलेक्टर अवनीश कुमार शरण द्वारा आज यहां सभी चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।कलेक्टर ने साथ ही आश्रम-छात्रावास तथा रेंगाखारकला के निर्माण विश्रामगृह, हाई स्कूल का निरीक्षण किया।

श्री शरण द्वारा चेकपोस्टो का निरीक्षण करते हुए चेक पोस्टो के पास आवास बनाकर खरीदी सत्र तक निवास करने और अपने अपने शिफ्ट में ड्यूटी करते हुए 24 घंटे निगरानी करने के निर्देश पटवारियों व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को देते हुए इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दिए।

उन्होंने चेक पोस्टों से संबंधित थाना प्रभारियों को इन चेकपोस्टो पर पर्याप्त सुरक्षा बल प्रदाय करने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रतिदिन गश्त लगाने के निर्देश दिए गए।