Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / झारखंड में दूसरे चरण के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन

झारखंड में दूसरे चरण के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन

रांची 21 नवम्बर।झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन है। इस चरण में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की टीम ने दो दिनों में राज्‍य में चुनावी तैयारियों को लेकर मैराथन बैठक की। इस दौरान निर्वाचन आयोग की टीम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की।

इस बीच, पहले चरण में राज्‍य की 13 सीटों पर 20 नवम्‍बर को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार का काम तेज हो गया है।भारतीय जनता पार्टी के  राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने आज मनिका और लोहारदर्गा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

कांग्रेस,झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा और आजसू पार्टी के स्‍टार प्रचारक भी लगातार जनसभा करने में जुटे हैं। तीसरे चरण के लिए 17 सीटों पर नामांकन का काम जोर पकड़ चुका है। चौथे चरण के लिए 15 सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होगी।