Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / भूपेश सरकार ने कालाबाजारी के लिए भेजा दुकानों में चावल – भाजपा

भूपेश सरकार ने कालाबाजारी के लिए भेजा दुकानों में चावल – भाजपा

रायपुर 12 नवम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा ने राजधानी रायपुर के एक लाख दस हजार परिवारों के लिए आवंटित चावल को भेजे जाने पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया हैं कि भूपेश सरकार ने कालाबाजारी के लिए दुकानों में चावल भेजा ।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने आज यहां जारी बयान में कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि जब 30 हजार राशन कार्ड अब तक बांटे ही नहीं गए हैं, तब नागरिक आपूर्ति निगम के जरिए आखिर किसके लिए उन हितग्राहियों के हिस्से का भी चावल दुकानों में भेज दिया गया, जिन्हें अब तक राशन कार्ड बांटे ही नहीं गए। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस सरकार ने यह चावल कालाबाजारी के लिए तो नही भेजा गया है इसलिए ही तो जनता को जानबूझकर कार्ड नहीं बांटे गए हैं।

श्री उपासने ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है कि एक तरफ जनता को राशन कार्ड के लिए भटकाया जा रहा है और दूसरी तरफ राशन दुकानों तक समस्त हितग्राहियों की संख्या के हिसाब से चावल की आपूर्ति की गई है। इस संदेह के पर्याप्त कारण है कि राशन दुकानों के जरिए इस चावल की खेप बाजार तक पहुंचा दी जाएगी।