Monday , January 12 2026

राष्ट्रपति शासन लगाने की कांग्रेस ने की आलोचना

नई दिल्ली 12 नवम्बर।कांग्रेस ने महाराष्‍ट्र में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करने के लिए राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी की आलोचना की है।

पार्टी प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि राज्‍यपाल ने बहुत बड़ी गलती की है और संवैधानिक प्रक्रिया का उपहास किया है।

मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने भी राज्‍यपाल के कदम पर प्रश्‍न उठाया है। पार्टी महासचिव सीताराम येचूरी ने कहा कि राज्‍यपाल ने राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को आज रात साढ़े आठ बजे तक का समय दिया था तो इससे पहले ही वे राष्‍ट्रपति शासन की सिफारिश कैसे कर सकते थे।